कुम्भ मेला दुनिया के
सबसे बड़े मेलों में से एक है


जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुम्भ पर्व स्थल प्रयागराज में एकत्र होते हैं

यह प्रयागराज के गंगा,यमुना,और सरस्वती के संगम के तट पर लगता है

यहां हर 6वें वर्ष में एक अर्ध कुम्भ, और 12वें साल में महाकुंभ का आयोजन होता है

2013 में 55 दिन के कुम्भ मेले में 5 वर्ग कि.मी में लगभग 8 करोड़ लोग उपस्थित रहे

साल 2025 में महाकुंभ की शुरुआत 12 जनवरी से 2025 को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से शुरु होगी

इस महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा

यह महाकुंभ मेला 45 दिन तक चलेगा, इसके 3 मुख्य शाही स्नान माना जाता है

मकर संक्रांति,बसंत पंचमी , मौनी अमावस्या इसमें प्रमुख है.

आप यहां ट्रेन, बस या फ्लाइट के जरिए पहुंच सकते हैं