भारत में मतदान कराने के लिए लोगों से अपील की जाती है

तब भी कुछ लोग वोट नहीं करते हैं

हालांकि, दुनिया कई देश ऐसे भी है जहां वोट करना अनिवार्य होता है

इनमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, बेल्जियम, ब्राजील, चिली आदि का नाम है

साइप्रस, कांगो, इक्वाडोर, फिजी, पेरू, सिंगापुर, तुर्की, उरुग्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं

33 में 19 देशों में इस नियम को तोड़ऩे पर सजा भी दी जाती है

बेल्जियम में वोट न करने पर जुर्माने का प्रावधान है

सिंगापुर मे वोट न करने पर वोट देने का अधिकार छीन लिया जाता है

ब्राजील में मतदान करने पर पासपोर्ट तक रद्द कर दिया जाता है

बोलिविया में तीन महीने के सैलरी वापस ले ली जाती है