आपने एक से बढ़कर एक लग्जरी जूते देखे होंगे

लेकिन आप दुनिया के सबसे मंहगे उन जूतों के बारे में जानते हैं जिनकी डिलीवरी भी हेलिकॉप्टर से हुई थी

आपने दुनिया में अच्छे से अच्छे लग्जरी ब्रांड के जूते देखे होंगे

लेकिन कोई आपसे पूछे कि दुनिया के सबसे महंगे जूतों की कीमत क्या है तो आप कुछ लाख या करोड़ बताएंगे

क्या आप दुनिया के सबसे महंगे जूतों की कीमत जानना चाहते हैं

तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब लाए हैं

दुनिया के सबसे महंगे जूते 'मून स्टार शूज' हैं

दरअसल इन एक जोड़ी शूज की कीमत 163 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है

इन बेशकीमती जूतों को साल 2017 में बनाया गया था

सोने से बने इन जूतों में हीरे भी जड़े गए थे