सड़कों पर रात के वक्त हादसे को रोकने के लिए रिफ्लेक्टर्स लाइट लगे होते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक रिफ्लेक्टर्स या ब्लिंकर लाइट की कीमत कितनी होती है

इसमें कोई लाइट नहीं होती है, ये बिना की किसी इलेक्ट्रिसिटी या तार के काम करते हैं

एक्टिव रिफ्लेक्टर्स वो लाइट होती है, जिसमें लाइट के जरिए एलईडी जलती रहती है

ये रात होने पर खुद ही जलती रहती है

दिन होते ही ये खुद बंद भी हो जाती हैं

ये रेडियम के आधार पर नहीं, बल्कि एलईडी लाइट के जरिए रोशनी देती हैं

बता दें कि रिफ्लेक्टर्स लाइट बाजार में अलग-अलग कीमत में मौजूद है

सड़क पर दिखने वाली ये लाइट लगती सस्ती हैं, लेकिन बाजार में ये अपनी क्वालिटी और मजबूती के आधार पर मौजूद हैं

सामान्य जानकारी के मुताबिक बाजार में इनकी कीमत 300 रुपये से शुरू होकर 1100 रुपये तक है