अक्सर आपने दो शब्द सुने होंगे

जन्नत और स्वर्ग

लेकिन कभी आपने सोचा जन्नत और स्वर्ग में क्या अंतर है

दरअसल, जन्नत और स्वर्ग दो अलग अलग शब्द हैं

लेकिन इन शब्दों का मतलब एक ही है

जन्नत एक ऊर्दू शब्द है

तो वहीं स्वर्ग एक हिंदी शब्द है

मृत्यु के बाद अच्छे लोगों को परमात्मा के पास जिस जगह स्थान मिलता है

उस स्थान को स्वर्ग या जन्नत कहा जाता है

यह दोनों शब्द एक दूसरे के पर्याय हैं