क्या आपको पता है दुनिया के सबसे महंगा सेब कितने का मिलता है और कहां मिलता है

नहीं पता तो चलिए आपको बता देते हैं

दुनिया के सबसे महंगे सेब को ब्लैक डायमंड एप्पल कहा जाता है

दुनिया में खाने के लिए बहुत सारे फल मौजूद है

कुछ फल ऐसे होते हैं जो लोगों को और बाकी फलों से ज्यादा अच्छे लगते हैं

आपको बता दें कि ब्लैक डायमंड किस्म का एक सेब 500 रूपये का मिलता है

यह सेब काले रंग का दिखता है

भारत में सेब आमतौर पर ₹100 किलो में मिल जाता है

भारत में ज्यादातर सेब की खेती हिमाचल और कश्मीर में की जाती है

लेकिन ब्लैक डायमंड सेब की खेती तिब्बत में की जाती है