नागमणि के बारे में हम सभी ने काफी कुछ सुना और पढ़ा है

नागमणि से जुड़ी की कहानियां प्रचलित है

लेकिन सच्चाई तो यही है कि नागमणि का सच आज भी एक रहस्य ही बना हुआ है

कई लोग तो नागमणि जैसी चीज पर भरोसा ही नहीं करते और सिर्फ काल्पनिक मानते हैं

क्या आपको पता है कि हर सांप के पास होती है नागमणि?

अगर नहीं तो आइए आपको बता देते हैं

वराहमिहिर द्वारा रचित वृहत्ससंहिता के मुताबिक नागमणि कोई काल्पनिक चीज नहीं है

यह इस धरती पर मौजूद है नागमणि को सर्प मणि के नाम से भी जाना जाता है

जिन लोगों के पास भी यह नागमणि होती है वह निरोगी होते हैं

वह अपने शत्रुओं पर हमेशा विजय प्राप्त करते हैं