दुनियाभर में बहुत से लोग घूमने के काफी शौकीन होते हैं

घूमने जाते वक्त हर कोई किसी अच्छे होटल की तलाश में होता है

लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे बड़े होटल के बारे में जानते हैं

दरअसल ये होटल फर्स्ट वर्ल्ड है

ये होटल मलेशिया के जेंटिंग हाइलैंड में बना है

इस होटल में 7,351 हजार से ज्यादा कमरे हैं

ये होटल दो इमारतों में बटा हुआ है

इसके बाद दूसरे नंबर पर एमजीएम ग्रांड लास वेगास है

यह होटल एक ही इमारत में है

इस होटल में 5,124 कमरे हैं.