हेलीकॉप्टर को रोटर ब्लेड्स की मदद से ही हवा में दाएं-बाएं किया जाता है

इसकी ही मदद से उसको आगे-पीछे किया जाता है

पायलट के पास 5 बेसिक मूवमेंट और स्टीयरिंग कंट्रोल होते हैं

जिनमे दो हैंड लीवर्स जिन्हें कलेक्टिव और साइक्लिक पिच कहा जाता है

एक थ्रोट और दो फुट पेडल्स शामिल होते हैं

इन अलग-अलग कंट्रोल से हेलीकॉप्टर को उड़ाया जाता है

हेलीकॉप्टर को मूव कराने के लिए पायलट साइक्लिक पिच का यूज करता है

जिससे घूमते हुए ब्लेड्स में से चुनिंदा ब्लेड्स के एंगल को बदलता है

हेलीकॉप्टर को दाएं या बाएं तरफ मूव कराना है

तो पायलट ब्लेड्स का एंगल विपरीत दशा में कर देता है