अक्सर जब भी कोई हवाई हादसा होता है. चाहे वह हवाई जहाज में हो या हेलीकॉप्टर में हो

जांच दल उस हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स को ढूंढते हैं

ताकि हादसे का कारण पता लगाया जा सके

इस ब्लैक बॉक्स में ऐसा क्या होता है जिससे हादसे का कारम पता चल जाता है

1954 में एयरोनॉटिकल रिसर्च करने वाले डेविड वॉरेन ने ब्लैक बॉक्स की खोज हुई

इसके बाद से ही इस प्लेन के लिए अनिवार्य कर दिया गया

ब्लैक बॉक्स हवाई जहाज की उड़ान के समय होने वाली सारी चीज रिकॉर्ड करता है

लेकिन ब्लैक बॉक्स का कलर काला नहीं होता

दरअसल, ब्लैक बॉक्स ऑरेंज कलर का होता है

शुरूआत में यह लाल रंग का होता था