सांप किसी भी मौसम में अपने बिलों से बाहर निकल जाते हैं

जानिए धूप या बारिश, सांप कब ज्यादा अपने बिलों से बाहर आते हैं

इससे पहले सांप से जुड़ी एक खास बात जान लीजिए

सांप कोल्ड ब्लडेड है यानी ठंडे खून वाले जीव

इसका मतलब है कि सांप अपने शरीर का तापमान खुद मेंटेन नहीं कर सकते

गर्मी में सांपों को पर्याप्त एनर्जी मिलती है इसलिए वो बाहर निकलते हैं

सांप मानसून में ज्यादा संख्या में बाहर निकलते हैं, बारिश का पानी सांपों के बिलों में भर जाता है

साथ ही, इस मौसम में मादा सांप गर्भवती भी होती हैं

इसलिए मजबूरी में उन्हें बिलों से बाहर निकलना पड़ता है

गर्भावस्था के कारण सांप भी बहुत आक्रामक हो जाते हैं