यह आइलैंड स्कॉटलैंड के 'आइनहैलो द्वीप' है

ये आइलैंड देखने में काफी सुंदर है

इस आईलैंड की खूबसूरती देखकर लोग काफी खुश होते हैं

इसके आकार की वजह से इसे 'दिल का आईलैंड' भी कहा जाता है

लेकिन यहां जाना बिल्कुल आसान नहीं है

इस आईलैंड जाने की इजाजत साल में सिर्फ एक दिन के लिए ही मिलती है

इस दिन के अलावा आप यहां पर जाने की कोशिश नहीं कर सकते

इसका आकार बहुत छोटा है

'आइनहैलो द्वीप' के रहस्य के पीछे कई कहानियां भी प्रचलित हैं

इस आईलैंड पर भूत-प्रेतों का वास माना जाता है