जिन घड़ियों में डायल के अंदर भी कुछ डायल होते हैं

उन्हें क्रोनोग्राफ वॉच कहा जाता है

इनमें मेन डायल के साथ कई और छोटे-छोटे डायल होते हैं

अधिकतर घड़ियों में तीन और एनालॉग होते हैं

ये तीनो एनालॉग घंटे, मिनट और सेकेंड को इंडिकेट करते हैं

ये एक तरह से स्टॉपवॉच का काम करते हैं

इसमें एक सुई तो सेकेंड्स बताती है

कुछ घड़ियों में तारीख बताने के लिए भी छोटा डायल होता है

आखिर ये स्टॉपवॉच कैसे शुरू की जाती है

ये क्वीन बटन यानी घड़ी के मेन गोल बटन से एडजस्ट होता है