दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल लंदन में लगाया गया था

वेस्टमिंस्टर क्षेत्र में ब्रिज स्ट्रीट और ग्रेट जॉर्ज स्ट्रीट के चौराहे पर ये लगाए गए थे

ये वेस्टमिंस्टर ब्रिज के पास दिसंबर 1868 को स्थापित किया गया था

यह दिखने में तब रेलवे सिग्नल की तरह ही था

इसे भी रात में गैस से संचालित किया जाता था

एक बार दुर्भाग्य से इसमें विस्फोट भी हुआ था

जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी

इस दुर्घटना के बाद इस पद्धति के विकास को लेकर चर्चा बढ़ गई थी

हालांकि, आधुनिक ट्रैफिक लाइट एक अमेरिकी आविष्कार है

जिसे 1914 में क्लीवलैंड में स्थापित किया गया था