भारत के किन शहरों को सुनामी से सबसे ज्यादा खतरा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

रूस में हाल ही में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप वहां के कई हिस्सों को हिलाकर रख दिया है

Image Source: PEXELS

रूस के तटीय क्षेत्र में दुनिया के सबसे शक्तिशाली भूकंप में से एक आया है

Image Source: PEXELS

यह भूकंप इतना खतरनाक रहा है कि इसने उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में सुनामी ला दी है

Image Source: PEXELS

इसके बाद जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है

Image Source: PEXELS

वहीं भारत के भी कुछ शहर ऐसे हैं जो सुनामी की वजह से ज्यादा खतरे में रहते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत के किन शहरों को सुनामी से सबसे ज्यादा खतरा है

Image Source: PEXELS

भारत के वो शहर जो समुद्र के पास हैं और भूकंप या ज्वालामुखी वाले क्षेत्रों के करीब हैं उन्हें सुनामी से सबसे ज्यादा खतरा है

Image Source: PEXELS

चेन्नई, कोच्चि, विशाखापत्तनम, पुडुचेरी जैसे शहर सुनामी से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं

Image Source: PEXELS

इसक अलावा कोलकाता, काकीनाडा और मुंबई भी भारत के वो शहरों है जिन्हें सुनामी से सबसे ज्यादा खतरा है

Image Source: PEXELS

वहीं पुरी, मछलीपट्टनम, रामेश्वरम, तूतीकोरिन और चावरा को भी सुनामी से सबसे ज्यादा खतरा है

Image Source: PEXELS