मुगलों को सबसे ज्यादा पसंद था यह शाकाहारी फूड

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

मुगलों का खान-पान आमतौर पर मांसाहारी माना जाता है लेकिन खिचड़ी एक ऐसा व्यंजन था जो उन्हें बहुत पसंद था

Image Source: pexels

दरबारों में रोज भारी भोजन के बीच खिचड़ी एक हल्का और पौष्टिक विकल्प बनकर सामने आया

Image Source: pexels

खिचड़ी का स्वाद, सादगी मुगल रसोई में इसे एक विशेष स्थान दिलाते थे

Image Source: pexels

इसे कभी-कभी देसी घी, मसालों के साथ शाही अंदाज में तैयार किया जाता था

Image Source: pexels

अकबर के शासनकाल में खिचड़ी को कई बार उपवास के भोजन में इस्तेमाल किया जाता था

Image Source: pexels

खिचड़ी को फकीरों का खाना भी कहा जाता था लेकिन मुगलों ने इसे शाही बना दिया

Image Source: pexels

खिचड़ी में चावल और मूंग दाल का मेल शरीर को ऊर्जा देता है और पाचन में अच्छा होता है

Image Source: pexels

कई बार मुगलों की खिचड़ी में सब्जियों और पनीर का भी उपयोग होता था

Image Source: pexels

खिचड़ी का इस्तेमाल कई बार बीमारियों के दौरान भी शाही इलाज में किया जाता था

Image Source: pexels