कहा जाता है कि दुनिया पदार्थ से मिलकर बनी है

दुनिया की हर वस्तु में इलेक्ट्रॉन न्यूट्रॉन और प्रोटॉन छिपे हुए हैं

दुनिया का सबसे छोटा कण परमाणु को कहा जाता है

जो इतना छोटा होता है कि इसे देखना भी असंभव है

किसी भी चीज को हम तब ही देख सकते हैं जब उस पर प्रकाश किरण गिरती है

लेकिन परमाणु इतना छोटा होता है कि प्रकाश भी उस तक पहुंच नहीं पाता

लेकिन क्या आप जानते हैं परमाणु से भी छोटा एक कण है

जी हां, परमाणु से भी छोटे कण को हम क्वार्क के नाम से जानते हैं

क्वार्क एक मौलिक कण है जो मिलकर न्यूट्रॉन और प्रोटॉन बनाता है

इससे पता लगता है कि क्वार्क साइज में परमाणु से भी कई गुना छोटे होते हैं