हमारे देश में दूध को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है

वहीं अपनी ताकत का प्रदर्शन करने वाला व्यक्ति अक्सर ये बात बोल देता है कि उसने शेरनी का दूध पिया है

तो चलिए आज ये सच्चाई जान लेते हैं कि यदि कोई व्यक्ति शेरनी का दूध पी ले तो उसका क्या होगा

लेकिन शेरनी का दूध पीने पर कोई ताकतवर बन जाए ऐसी संभव नहीं है

शेरनी या किसी जानवर का कच्चा या बिना पाश्चरीकृत किए हुए दूध का सेवन करना खतरनाक भी हो सकता है

किसी व्यक्ति ने शेरनी का दूध पिया हो इसका उदाहरण बहुत कम ही देखने को मिलता है

शेरनी एक जंगली जानवर है और उनके दूध इंसानों के पीने लायक नहीं होता

दरअसल शेरनी के दूध में वसा या फैट की मात्रा बहुत कम होती है

शेरनी के दूध में पामिटिक, स्टीयरिक, मोनो अनसैचुरेटेड, पामिटिक, ओलिक एवं फैटी एसिड की उच्च मात्रा होती है

कोरा वेबसाइट की मानें तो शेरनी का दूध शरीर के अंदर काफी गर्मी बढ़ाता है