स्पेस के सबसे सस्ते मिशन कौन से हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @nasa.gov

भारत और अमेरिका मिलकर एक खास स्पेस मिशन शुरू करने जा रहे हैं

Image Source: @nasa.gov

इस नए स्पेस मिशन का नाम निसार है और यह मिशन 30 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा

Image Source: pti

इसे मिशन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ISRO के GSLV-F16 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा

Image Source: @nasa.gov

निसार मिशन NASA और ISRO का एक जॉइंट मिशन है, जो​ कि पहले 2024 में लॉन्च होना था

Image Source: pexels

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि स्पेस के सबसे सस्ते मिशन कौन से हैं

Image Source: pexels

स्पेस का सबसे सस्ता मिशन मंगलयान मिशन है, जिसे ISRO ने साल 2013 में लॉन्च किया था

Image Source: pexels

इस मिशन की लागत सिर्फ 74 मिलियन डॉलर (करीब 450 करोड़ रुपये) थी

Image Source: pexels

इस मिशन की लागत हॉलीवुड की अंतरिक्ष फिल्म Gravity से भी कम थी

Image Source: pexels

इसके अलावा भारत का एक और सफल चंद्रयान-3,भी स्पेस के सबसे सस्ते मिशन में से एक है, जो साल 2023 में लॉन्च हुआ था

Image Source: pexels

इसकी लागत करीब 75 मिलियन डॉलर रही थी और इस मिशन ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग की थी

Image Source: pexels