नवजात बच्चे के लिए मां का दूध जरूरी होता है

एक्सपर्ट्स भी 6 महीने तक बच्चों को केवल मां का दूध पिलाने की सलाह देते हैं

ऐसे में नवजात बच्चे को कितनी बार पिलाना चाहिए दूध?

नवजात बच्चे को हर 1-2 घंटे में दूध पिलाना चाहिए

24 घंटे में उन्हें 8 से 12 बार दूध पिलाना चाहिए

बच्चों का वजन हर हफ्ते 100 से 140 ग्राम तक बढ़ता है

अगर बच्चे के साथ ऐसा नहीं हो रहा तो इसके पीछे दूध की कमी हो सकती है

जब बच्चा पेट भरा रहता है तो वह खुश और खेलता है

बच्चा चिड़चिड़ा और बार-बार रोता है तो उसकी भूख पूरी नहीं हो रही है

ब्रेस्टफीडिंग महिलाएं को हेल्दी चीजों का सेवन करने से मिल्क प्रोडक्शन बढ़ता है.