कोर्ट में जज के सामने सुनवाई के दौरान My Lord, Your Honour शब्द का इस्तेमाल किया जाता है

लेकिन आपने सोचा की इन अंग्रेजी शब्द का उपयोग भारतीय कोर्ट में कैसे होने लगे

आइए आपको आज इसके बारे में बताते हैं

इस शब्द का उत्तपत्ति फ्रांस से हुई और उसके बाद इंग्लैंड पहुंचा

साल 1430 में फ्रांस के अमीरों के लिए 'मी लॉर्ड' शब्द का इस्तेमाल होता था

इंग्लैंड में इसका इस्तेमाल अंग्रेजी न्यायाधीशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता था

न्यायालयों के न्यायाधीशों को खुश करने के लिए इस शब्द का उपयोग किया जाता था

अंग्रेज जब भारत में आये तो इन्ही शब्दों के इस्तेमाल करते थें

सालो तक प्रैक्टिस कर रहे वकील इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करते थें

इसी लिए ये धिरे-धिरे एक चलन बन गया