बाजार में कई तरह के फल मौजूद हैं

जो कि सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं

कुछ फलों को छिलके के साथ खाया जाता है

तो कुछ फलों को बगैर छिलके के खाया जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं एक फल ऐसा भी है जिसके ना बीज होते हैं और ना छिलका होता है

जी हां, शहतूत एक ऐसा फल है जिसमें ना बीज होते हैं ना छिलका

शहतूत के सेवन से शरीर में इम्यूनिटी बढ़ती है

शहतूत का फल कैंसर वाले रोगियों के लिए वरदान है

इसके सेवन से कैंसर सेल्स खत्म होती है

शहतूत से इंसान का लीवर भी मजबूत होता है