आज लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की काउंटिंग हो रही है

चुनाव नतीजे के दौरान हर काउंटिंग सेंटर पर एजेंट होते हैं

ये एजेंट पार्टी की तरफ से होते हैं

प्रत्येक उम्मीदवार अपने एजेंट का चयन खुद करता है

जिला निर्वाचन अधिकारी को उनका नाम, तस्वीर, आदि शेयर किया जाता है

ये सब डिटेल काउंटिंग वाले दिन से एक पहले भेजे जाते हैं

हर काउंटिंग सेंटर के हॉल में उम्मीदवार की तरफ से एक एजेंट होता है

ये जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक है

एक हॉल में 15 से ज्यादा एजेंट नहीं हो सकते हैं

इस तरह काउंटिंग सेंटर पर एजेंट की संख्या सीमित होती हैं