दरअसल वोटिंग से पहले ईवीएम को टेस्ट किया जाता है

टेस्ट के समय अधिकारी 2 से 5 तक खुद बटन दबाकर वोट करते हैं

ये वोट पार्टी के उम्मीदवारों के नाम से ही होते हैं

जिसमें सभी नामों के आगे बटन दबाकर चेक कर लिया जाता है

यानी वोटिंग से पहले सभी नामों पर वोट डालकर देखा जाता है

इन्हीं वोटों को काउंटिंग के समय घटा दिया जाता है

जो उम्मीदवारों के वोट डाले जाते हैं

वो सभी घटा लिये जाते हैं

नई ईवीएम लगने से पहले ये प्रक्रिया की जाती है

इस प्रक्रिया में 5 से 10 मिनट लगते हैं