इंसान के शरीर में लीवर होता है

ये इंसान के शरीर का ऐसा अंग है जो कट जाने पर दौबरा बन जाता है

इस अंग की कोशिकाओं में रीजनरेशन के गुण होते हैं

पुनर्निर्माण में लीवर की बची हुई हीपेटोसाइट्स कोशिकाएं काम करती हैं

ये कोशिकाएं विभाजित होकर बहुगुणित हो जाती हैं

जिससे खराब हो चुका ऊतक फिर से बन कर तैयार हो जाता है

इसी वजह से लीवर फिर से अपना पूरा स्वरूप हासिल कर लेता है

लीवर शरीर में छननी का काम करता है

ये जहरीले तत्वों और गैसों को छानने में मदद है

साथ ही ये शरीर के लिए पोषक तत्वों को भी इकट्ठा करता है

Thanks for Reading. UP NEXT

जींस को प्रेस करना सही है या गलत?

View next story