महाराष्ट्र में स्थित माथेरान भारत की एक इकलौती जगह है

जहां पर कार या गाड़ियां नहीं चलती है

ये शहर हरी-भरी हरियाली में स्थित है

यह हिल स्टेशन एशिया में एकलौता शहर है

यहां पर कारों पर प्रतिबंध है

यहां टूरिस्ट पैदल, घोड़े या पुरानी टॉय ट्रेन से सफर करते हैं

गाड़िया ना चलने की वजह से यहां का प्रदूषण लेवल कम है

ऐसी ही एक जगह इटली में भी है

इटली में स्थित वेनिस में कार या गाड़िया नहीं चलती है

यहां पर नाव ज्यादा चलती है