विज्ञान और वैज्ञानिकों इसकी वजह बताई है

शरीर में Wnt नाम का एक खास प्रोटीन होता है

यह प्रोटीन शरीर में बाल उगाने के लिए जिम्मेदार होता है

एक अन्य प्रोटीन इस प्रोटीन को शरीर के कई हिस्सों में जाने से रोकता है

उस अवरोधक प्रोटीन का नाम Dickkopf 2 (DKK2) कहते हैं

यही अवरोधक प्रोटीन Wnt को तलवे और हथेली में जाने से रोकता है

इस वजह कुछ जगहों पर बाल नहीं उगते हैं

इसी प्रोटीन की वजह से इंसानों और जानवरों में भी बाल उगते हैं

बालों से जुड़ी समस्या जानवरों और इंसानों सभी में होती है

इस तरह हमारे बाल प्रोटीन की वजह से उगते हैं