वाइन आमतौर पर अंगूर के जूस और बीज से बनता है

इसको कई सालों तक बोतल में पैक रखा जाता है

बोतल में पैक रखने से इसका स्वाद बढ़ जाता है

व्हिस्की और रम में अल्कोहल ज्यादा होती है इसलिए ये खराब नहीं होतीं

वहीं वाइन में अल्कोहल की मात्रा कम और पानी की मात्रा ज्यादा होती है

इसलिए इनकी एक्सपायरी डेट होती है

वाइन में 15 प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा होती है

वाइन बोतल की शेल्फलाइफ करीब 5 साल होती है

वाइन की खुली बोतल 3 से 5 दिन के अंदर खराब होने लगती है

लेकिन अच्छी क्वालिटी की वाइन की शेल्फ लाइफ काफी लंबी होती है