आपने गौर किया होगा कि रात को ट्रेन काफी तेज चलती है

रात में ट्रेन के स्पीड से चलने की कई वजह है

पहला ये कि रात में रेल ट्रैक फ्री होता है

रात में ट्रेन ट्रैक पर आवाजाही न के बराबर होती है

रात में ट्रैक पर इंसान और जानवरों की आवाजाही नहीं होती है

रात में ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम भी नहीं चलता है

इस वजह से ट्रेन रात में ज्यादा रफ्तार से चलती है

अंधेरा होने पर भी पायलट को फायदा मिलता है

रात में लोको पायलट सिंग्नल दूर से ही देख लेता है

इस हिसाब से पायलट ट्रेन की स्पीड भी कंट्रोल कर लेता है