गर्मी के मौसम में सांप पुराने घरों में घुसते हैं

जहां उन्हें ठंडक मिल सके

सांप लाइट से बहुत डरते हैं

सांप की आंखों पर रोशनी पड़ती है तो वह दूर भागता है

टॉर्च की रोशनी पड़ने पर सांप बेसुध होकर रुक जाता है

इस तरह आप सांप से बच सकते हैं

घर में लाइट जलाकर रखने पर सांप घर से दूर रहते हैं

गांव के बुजुर्ग लोग इसी वजह से टॉर्च लेकर अंधेरे में जाते हैं

सरसों के तेल की खल जलाने से भी सांप भाग जाता है

खल को जलाने पर एक गंध आती है इसी गंध से सांप दूर भागता है