दुनिया के ज्यादातर देश अपनी करेंसी खुद ही छापते हैं

हालांकि, बहुत सारे छोटे देश अपनी करेंसी दूसरे देश से छपवाते हैं

नोट छापने के मामले में चीन की सरकारी कंपनी सबसे आगे है

ये बड़े पैमाने पर दुनिया के देशों के नोट छापती है

इस कंपनी का नाम चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन है

इस कंपनी के पास 10 बड़े कारखाने हैं

इसमें 18000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं

चीन के मुताबिक, ये दुनिया की सबसे सुरक्षित नोट कंपनी है

इस कंपनी की शुरुआत 1984 में हुई थी

इस कंपनी के द्वारा नोट छपाई के कागज और स्याही भी तैयार की जाती है