62 सालों से इस स्याही का प्रयोग हर चुनाव के वक्त किया जा रहा है

एक बोतल स्याही की कीमत तकरीबन 127 रुपये होती है

एक बोतल में तकरीबन 10 एमएल स्याही होती है

एक लीटर चुनावी स्याही की कीमत 12,700 रुपये है

भारत में ये स्याही सिर्फ एक कंपनी बनाती है

जिसका नाम मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड है

शुरुआत में ये सिर्फ लोकसभा और विधानसभा चुनावों में यूज होती थी

बाद में लगभग चुनाव में इसकी यूज होने लगा

इस स्याही को 1962 के चुनाव के साथ प्रयोग में लाया जाने लगा

चुनावी स्याही बनाने में सिल्वर नाइट्रेट का प्रयोग होता है