दुनियाभर में WhatsApp का यूज किया जाता है

लेकिन दुनिया के कुछ देशों WhatsApp पर बैन है

इन देशों में पहला नाम चीन का लिया जाता है

चीन ने सेंसरशिप पॉलिसी के तहत व्हॉट्सऐप के यूज पर पाबंदी लगाई है

यहां लोग वीपीएन और डार्क वेब का इस्तेमाल कर इसे चलाते हैं

ईरान में भी WhatsApp पर बैन लगा है

जकरबर्ग पर यहूदियों के समर्थन का आरोप लगाते हुए ऐसा किया गया है

नॉर्थ कोरिया में भी व्हॉट्सऐप पर बैन है

यहां इंटरनेट चलाने के लिए भी इजाजत लेनी होती है

सीरिया और तुर्किए जैसे देशों ने भी व्हॉट्सऐप पर बैन लगाया है