डीजल इंजन हाई एफ‍िश‍िएंसी लो कार्बन उत्‍सर्जन करता है

बाइक में पेट्रोल, गैसोलीन यूज किया जाता है

डीजल इंजन गैसोलीन या इलेक्ट्रिक इंजन की तुलना में भारी होते हैं

क्योंकि उनमें ज्‍यादा कंपोनेंट लगाए जाते हैं

इस इंजन को बाइक में लगाने से वेट बढ़ जाएगा

बाइक आमतौर पर हल्की डिजाइन की जाती है

ये इंजन काफी शोर और कंपन भी करते हैं

इसके अलावा खासकर शहरी क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण एक समस्या है

पेट्रोल इंजन कम आवाज और कम माइलेज के साथ चलता है

इस वजह से बाइक में पेट्रोल इंजन होता है