वजू इस्लाम धर्म का एक परंपरा है

नमाज पढ़ने एवं अन्य इबादत करने से पहले इस्लाम धर्म में वजू करते हैं

वजू करने की अपनी एक तरतीब होती है

यानी अपने नियम होते हैं

वजू पानी से किया जाता है

वजू का हिंदी मतलब होता है साफ होना यानी पाक होना

वजू की शुरुआत इस्लाम धर्म का आरंभ से ही मानी जाती है

मोहम्मद साहब और उससे पहले पैगंबरों ने भी इबादत की है

इन पैगंबरों ने भी इबादत करने के लिए वजू किया होगा

यहूदी लोग भी अपनी इबादत से पहले वजू करते हैं