अमेरिका के इंडियाना में 'मिस्ट्री रिवर' नामक एक अंडरग्राउंड नदी है

इस नदी को 19वीं शताब्दी में खोजा गया था

पर्टो प्रिंसेसा नदी, फिलीपींस खूबसूरत गुफाओं से होकर बहती है

इस नदी को विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है

सैंटा फे नदी उत्तरी फ्लोरिडा में स्थित है

ये नदी लगभग 121 किलोमीटर तक बहती है

यह नदी जमीन के नीचे से भी बहती है

रियो कैमू नदी पोर्टो रिको में स्थित है

ये नदी करीब एक लाख वर्ष पुरानी गुफाओं से होकर बहती है

ये नदी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अंडरग्राउंड नदी है