आज के युग में लगभग सभी लोग इंटरनेट का यूज करते हैं

इंटरनेट से जुड़ा एक शब्द G है

क्या आप इस G का मतलब जानते हैं

यहां G का मतलब जनरेशन है

5G का मतलब (5th generation mobile network)

इसी तरह 2G,3G और 4G में भी जी मतलब जनरेशन है

इंटरनेट की बढ़ती स्पीड के साथ इसकी टेक्नोलॉजी में सुधार होता है

वैसे ही इस जनरेशन के साथ लगे नंबर भी बढ़ते जाते हैं

जैसे अभी आप 5जी इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं

आगे इसका एडवांस लेवल होता जाएंगा, 6जी , 7जी इंटरनेट यूज में आएगा