आज के वक्त में हर कोई अपनी सेहत का ख्याल रखता है

इसके लिए लोग जूस को अपने नियमित नाश्ते के साथ जोड़ते हैं

लोग ताजा फलों का जूस पीते हैं पर कुछ लोग पैकेट का जूस का इस्तेमाल करते हैं

पर क्या पैक्ड जूस के पैकेट में फलों का जूस होता है

आइए पैक्ड जूस के बारे में थोड़ी जानकारी देते हैं

दरअसल, पैक्ड जूस के पैकेट में 100 फीसदी फल नहीं होते हैं

एक्सपर्ट का कहना है कि यह पूरी तरह से फायदेमंद नहीं होता है

पैक्ड जूस में फलों के गुण पूरी तरह से नहीं पाए जाते हैं

पैक्ड जूस में जिन फलों का इस्तेमाल होता है उन्हें उबाला जाता है

जिसकी वजह से फलों के कई गुण खत्म हो जाता है