सूरज का असली कलर पीले या लाल की जगह सफेद होता है

सूरज का लाल, पीला, नारंगी रंग पृथ्वी के वातावरण से दिखता है

दरअसल, सूरज मिक्स कलर का समूह है

करीब से जाए तो सूरज सफेद रंग का ही दिखाई देता है

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज में इंद्रधनुष के सभी रंग होते हैं

ये सभी रंग सूरज उत्सर्जित करती है

इस संयोग को फिजिक्स में वाइट यानी सफेद कहा जाता है

इस वजह से सूर्य की रोशनी अलग अलग रंग में दिखाई देती है

नासा ने भी सूरज की सफेद तस्वीरें शेयर की थी

सूरज को पृथ्वी का सबसे बड़ा ऊर्जा का स्रोत माना जाता है