भारतीय रेल में मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, मेला आदि ट्रेन है

मेल ट्रेनें अधिकतम फ्रेट और मेल को लेकर जा सकती हैं

जिन्हें नियमित अंतराल में चलाया जाता है

एक्सप्रेस ट्रेनें दूरी तथा खास स्थलों को जोड़ती हैं

ये यात्रा के स्थलों के आधार पर कई कैटेगरी में विभाजित किया गया है

सुपरफास्ट ट्रेनें अधिक गति और कम स्टॉपेज के साथ चलती हैं

इनमें तेज स्पीड और टॉप-सर्विसेज के साथ सुविधाएं शामिल होती हैं

शताब्दी ट्रेनें बहुत तेज गति की होती हैं

इनमें आधुनिक सुविधाएँ और सर्वोत्तम सेवाएं होती हैं

गाड़ी ट्रेनें छोटी दूरी तक चलती हैं, मेला ट्रेनें खास अवसरों पर चलाई जाती हैं 

Thanks for Reading. UP NEXT

जींस को प्रेस करना सही है या गलत?

View next story