ज्यादा जम्हाई आना किसी बड़ी बीमारी का लक्षण भी हो सकता है

ऐसे में क्यों जम्हाई लेने से संक्रमण फैलता है?

इंसान औसतन रोजाना 5 से 20 बार जम्हाई लेता है

लिवर की समस्या के कारण जम्हाई ज्यादा आती है

हाई ब्लड प्रेशर और थॉयरॉइड की समस्या से भी ऐसा होता है

रिपोर्ट के अनुसार, इंसान की जम्हाई का कनेक्शन दिमाग से होता है

काम करने के दौरान जब हमारा दिमाग गर्म हो जाता है

हालांकि इसे ठंडा करने के लिए जम्हाई लेते हैं

इसके कारण हमारे शरीर का टेंपरेचर स्थिर हो जाता है

कभी-कभी पांच मिनट की नींद से आराम मिल जाता है