ग्लोब पर दो तरह रेखाएं होती है

क्षैतिज (हॉरिजॉन्टल रेखाएं) और दूसरी लंबवत (वर्टिकल)

क्षैतिज रेखाओं 'अक्षांश रेखा' और लंबवत रेखाओं 'देशांतर रेखा' कहते हैं

अक्षांश रेखाएं धरती के पश्चिम से पूरब खींची गई हैं

देशांतर रेखाएं उत्तर से दक्षिण तक खींची गई हैं

इन लंबवत रेखाओं से ही घड़ी के समय निर्धारण का संबंध है

देशांतर रेखाओं में एक रेखा है 'ग्रीनविच रेखा' या 'जीरो डिग्री' देशांतर रेखा

देशांतर से पूरब की ओर हर 1 डिग्री पर 4 मिनट की बढ़ोत्तरी होती है

1 डिग्री देशांतर पश्चिम की ओर समय में 4 मिनट की कमी होती है

इस तरह इंग्लैंड में रात के 12 बजे को भारत में सुबह का 5.30 होगे