भारतीय रेलवे के कुछ नियम हैं

जिनके तहत ट्रेनों में तय संख्या में डिब्बे लगाए जाते हैं

भारत में पैसेंजर ट्रेन में 24 डिब्बे होते हैं

लेकिन क्या आपने सोचा है 24 डिब्बे ही क्यों होते हैं

लूप लाइन के चलते पैसेंजर ट्रेन में 24 डिब्बे ही होते हैं

लूप लाइन जिस पर एक ही ट्रेक पर आमने-सामने दो ट्रेन आ जाएं

जो ट्रेन दूसरी लाइन पर जाएगी उस ट्रैक को लूप लाइन कहते हैं

लूप लाइन की लंबाई 650 से 750 मीटर तक होती है

ट्रेन की एक बोगी की लंबाई करीब 25 मीटर होती है

24 डिब्बों की रेल 650 मीटर की होती है, ज्यादा डिब्बे होगे तो ट्रेन लूप लाइन से बाहर आएंगी