लिखने के लिए मार्केट में कई तरह पेन आते हैं

जैसे बॉल पॉइंट पेन, जेल पेन, रोलर पेन, फाउंटेन पेन, आदी

इनमें बॉल पेन काफी कॉमन है

लगभग सभी लिखने वाले व्यक्ति ने ये पेन यूज किया होगा

आखिर इस पेन का नाम बॉल पेन क्यों पड़ा

इस पेन की शुरुआत 1938 में हंगरी के लेस्जलों बिरो ने करवाई थी

इस पेन के नोक पर एक छोटी सी बाॅल लगी होती है

जैसे ही पेन को कागज पर चलाया जाता है

बॉल स्याही की कार्टेज से स्याही लेकर बाहर कागज पर निकालती है

इसी के चलते इसे बॉल पेन कहा जाता है