मच्छरों का हम तक पहुंचने के कारण भी खुद हम ही होते हैं

हमारी सांसों के निकले वाले गैस इसकी जिम्मेदार है

साथ ही हमारे शरीर से निकली वाली गंध भी इसमें भागीदार है

मच्छर कार्बन-डाई-ऑक्साइड ऑक्साइड गैस की तरफ आकर्षित होते हैं

इसकी गंध खासकर मादा मच्छर को हमारी जानकारी मिलती है

वो हमारा खून चूसने आ जाते हैं

पसीने में आने वाली गंध भी मच्छरों को हमारी तरफ खींचती है

मच्छर काटने के साथ-साथ हमारी नींद भी खराब करते हैं

मच्छरों को काटने से कई तरह की बीमारियां होती हैं

मच्छरों से हमें बचकर रहना चाहिए