वाटर लिली की पत्तियां काफी बड़ी होती हैं

इन पर इंसान, कुत्ते और बिल्लियां भी चढ़ कर तैर सकती हैं

इन पत्तियों की चौड़ाई 2 मीटर से ज्यादा होती है

हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी वाटर लिली प्रजाति के बारे में पता चला है

इन पत्तियों की चौड़ाई 3.2 मीटर है

इसे लंदन और बोलिविया के वैज्ञानिकों ने मिल कर खोजा है

ये पत्तियां लंदन के रॉयल बोटेनिकल गार्डन में मौजूद हैं

इस खास प्रजाति का नाम विक्टोरिया बोलिवियाना है

ये पत्तियां ज्यादा धूप सोखती हैं

इस वजह से इनकी लंबाई और मोटाई बढ़ती जा रही है