कामाख्या मंदिर में क्यों नहीं है देवी की मूर्ति

Published by: दीपाली बिष्ट
Image Source: X

भारत में कई बेहद पुराने और मान्यता वाले मंदिर है

Image Source: freepik

ऐसा ही एक मंदिर है भारत के असम में स्थित कामाख्या देवी मंदिर

Image Source: pexels

अगर आप कभी कामाख्या देवी मंदिर गए होंगे तो आपने देखा होगा कि वहां देवी की मूर्ति नहीं है

Image Source: pexels

आज आपको बताते हैं कि कामाख्या मंदिर में क्यों नहीं है देवी की मूर्ति

Image Source: pexels

दरअसल, कामाख्या मंदिर में देवी की मूर्ति की जगह उनकी योनि की पूजा की जाती है

Image Source: pexels

पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवान विष्णु ने अपना चक्र चलाया था तो देवी सती के शरीर के 51 हिस्से हुए थे, जो अलग-अलग जगहों पर गिरे थे

Published by: दीपाली बिष्ट
Image Source: freepik

इसी स्थान पर माता की योनि गिरी थी, इसलिए वहां कोई मूर्ति नहीं बल्कि एक योनि कुंड है

Image Source: freepik

इस शक्तिपीठ में सभी पुजारी और भक्त उसी योनि कुंड की पूजा करते हैं

Image Source: freepik

अम्बुबाची मेले के दौरान मंदिर 3 दिन बंद रहता है, क्योंकि देवी को मासिक धर्म होते हैं और मंदिर के अंदर रखे सफेद वस्त्र लाल हो जाते हैं

Image Source: pexels