हर मुसलमान को जकात देना जरूरी होता है

अपनी संपत्ति के हिसाब से मुसलमान जकात देते हैं

ज्यादातर मुसलमान रमजान के महीने में ही जकात देते हैं

लेकिन अगर किसी व्यक्ति ने बैंक से कर्ज ले रखा है

तो क्या उस व्यक्ति को जकात देना होगा?

बैंक से लोन लेने पर अगले एक साल की किस्त के बराबर की राशि को छोड़कर शेष राशि पर जकात लागू होता है

अगर बैंक से कर्ज लेने पर राशि को ऐसे ही रख दिया जाए

तो भी जकात लागू होता है

अगर किसी के ऊपर ज्यादा कर्ज है

तो उस व्यक्ति पर जकात लागू नहीं होता है.