इस्लाम में किन्नर को लेकर कई कानून मौजूद हैं

लेकिन क्या इस्लाम में किन्नर शादी कर सकते हैं

दरअसल, पाकिस्तान पंजाब की राजधानी लाहौर के 50 से अधिक मुफ्तियों ने फतवा दिया था

जिसमें उन्होंने किन्नरों का निकाह इस्लामी कानून में वैध बताया था

यह फतवा संगठन इत्तेहाद-ए-उम्मत पाकिस्तान की अपील पर जारी किया गया था

मुफ्तियों ने फतवा दिया है कि ऐसे किन्नर जिनमें शारीरिक रूप से पुरुषों के अंग हैं

उनका ऐसे खोजे से निकाह जायज है जिसमें स्त्री के अंग मौजूद हों

स्पष्ट अंग वाले किन्नर आम आदमी और औरत भी शादी कर सकते हैं

जिन किन्नरों में पुरुष और महिला दोनों के अंग हैं

उनका निकाह जायज नहीं है.