कहा जाता है कि दुनिया का निर्माण कई अरब साल पहले हुआ

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह कायनात एक जोरदार धमाके के बाद वजूद में आई

इससे पहले सूरज, धरती, और बाकी ग्रह आग के गोले थे

जोरदार धमाके से ये अलग हुए और दुनिया वजूद में आई, जिसे वैज्ञानिक बिगबैंग कहते हैं

सवाल यह है कि क्या धरती के अलावा भी कहीं पर दुनिया बसी हुई है

कई बार आपके सामने एलियंस का जिक्र आता रहा होगा

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी नौसेनिकों ने आसमान में उड़ते कुछ चमकीले दृश्यों को कैद किया

इन ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में एक अंडाकार चीज आसमान में तेजी से घूमती नजर आई थी

इस वीडियो को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अधिकारिक तौर पर 2020 में दुनिया के साथ साझा किया था

इससे ये कयास लगाए गए कि पृथ्वी के बाहर भी कोई दुनिया हो सकती है